write the essay in hindi 'hospital'
Answers
Answer:
हमारे समाज के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में चिकित्सालय भी एक है जिनकी निगरानी, स्वच्छता का जिम्मा हम सभी पर हैं. जीवन में कई बार बीमार होने पर अस्पताल ही हमारे मददगार होते है जहाँ डॉक्टर हमारा ईलाज कर स्वस्थ बनाते हैं. आज के अस्पताल निबंध स्पीच भाषण अनुच्छेद में हम एक घंटा, दृश्य, विजिट, इतिहास, महत्व आदि बिन्दुओं को इस निबंध के जरिये समझने का प्रयास करेंगे.
एक अस्पताल के भली भांति संचालन में वहां के डोक्टर, नर्स, कम्पाउडर, सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान होता हैं. इनका प्रयास रहता हैं कि चिकित्सालय का वातावरण अधिक सुखमय बनाने के निरंतर प्रयास किये जाए ताकि मरीजो को चिकित्सा के साथ ही साथ मानसिक संतुष्टि की अनुभूति करवा सके.
यहाँ नियुक्त डोक्टर न केवल मरीज को दवाई देते है बल्कि उनके मन की समस्त पीडाओं और सवालों का समाधान करने लगे हैं. भारत में आयुष्मान भारत योजना के चलते आम आदमी की अस्पताल तक पहुँच सम्भव हो पाई हैं. देश में आज भी ऐसे कई चिकित्सालय है जो ईलाज के नाम पर लोगों की जेब काटने के कार्य में रत हैं. लोगों को नयें जीवन देने वाली ये संस्थाएं यदि ईमानदारी से न चले तो फिर जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
Explanation:
hope it's helpful
plzz mark it as brainlist