Hindi, asked by tuparemaruti, 10 months ago

write the good and bad changes in the life of each of covid-19 in 10 -10 sentences good 10 sentences or bad 10 sentences in Hindi​

Answers

Answered by GrandmasterAKR
1

Answer:

अच्छे बदलाव

  • कोरोना की वजह से लगे लोकडाऊन से पर्यावरण साफ हो गया है।
  • जो लोग व्यस्त रहते थे वे कोरोना की वजह से अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर पा रहे हैं।
  • जो लोग व्यस्स्ता की वजह से अपने काम नहीं कर पाते थे अब वे भी अपने काम पूरे कर पा रहे हैं।
  • कोरोना की वजह से पुरानी रितिया खत्म हो गई है जैसे:- पहले सिर्फ़ बच्चे स्कूल जाकर ही पड़ते थे पर अब ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।

Now, you can write other points like this.

Answered by nareshneerpur1976
0

Answer:

अच्छे प्रभाव-1

इससे नदियों साफ़-सुथरी हो गई है ।

2-पर्यावरणमें प्रदूषण कम हुआ है ।

3-इससे सरकार को लोगों कि कठिनाइयों के विषय में पता चला है ।

4-इससे लोगों में एकता की भावना देखने को मिलती है ।

5-लोगों ने प्रधानमंत्री की बातें मानकर न केवल उनका सम्मान किया है बल्कि देश प्रेम की भावना को ओर भी बढ़ा दिया है ।

6-रूपया का उन्मूलन होने से बचा है क्योकि अब लोगों ने देश की सेवा में रुपया ज़मा करवा दिया है ।

7-इससे लोग सुरक्षित है ।

8-इससे बहुत अपराध कम हुए हैं ।

9- इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है ।

10-इससे लोग साफ़ सफ़ाई के प्रति सजग हो गये हैं

बुरे प्रभाव

1-इससे देश की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी है ।

2-इससे बहुत से लोगबेरोजगार हो गये हैं ।

3-इससे पढाई फोन पर ही आने लग गई है जिससे कि बच्चों की आँखे कमज़ोर हो गई है ।

4-इससे कृषि क्षेत्र को बहुत हानि हुई है ।

5-इससे व्यापार पर रोक लगा दी गई है ।

6-इससे रेल, बसे भी बहुत कम चलने लगी है ।

7-इससे लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर नही आ सकते ।

8-इससे लोग बहुत सकीं हो गए है ।

9-इससे लोग एक साथ चल फिर नहीं सकते ।

अंत मे हम कह सकते हैं कि covid-19 के कारण हुए लोकडाउन के बहुत अच्छे ओर बहुत बुरे दोनों तरह के प्रभाव पड़े हैं

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

PLEASE PLEASE PLEASE PLEASE

Similar questions