write the one para about every day life in hindi
Answers
Explanation:
मैं प्रतिदिन 4 बजे सुबह में जगता हु और फ्रेश होता हूँ।
फ्रेश होकर, जूते पहनता हूँ और सुबह टहलने के लिए जाता हूँ।
मैं टहलकर 6 बजे घर वापस आ जाता हूँ और ब्रश करता हूँ।
फिर नास्ता करके 9 बजे तक पढता हूँ।
इसके बाद मैं हल्का खाना खाता हूँ और थोड़े देर आराम करता हूँ या गेम्स खेलता हूँ।
फिर इसके बाद मैं दोपहर तक सोता हूँ और फिर जग के नहाता हूँ।
नहाने के बाद लंच करता हूँ और कुछ देर टहलता हूँ।
फिर कुछ देर काम करता हूँ और उसके बाद शाम तक खेलता हूँ या टहलता हूँ।
शाम को पढता हूँ और 8 बजे के आसपास खाना खाता हूँ।
और उसके बाद थोड़े देर टहल के सो जाता हूँ।
Explanation:
विज्ञान मानव के लिए एक महान वरदान है । मानव के इतिहास में, उसके जीवन के लिए विज्ञान के उदय से बेहतर कोई घटना घटित नहीं हुई हैं जब विज्ञान का उदय हुआ उस समय विश्व अज्ञानता, दु:खों और विपत्तियों से घिरा हुआ था ।
विज्ञान ने मनुष्य को दुखों से छुटकारा दिलाने, उसकी अज्ञानता को दूर भगाने व उसकी मुश्किलों को कम करने में सार्थक भूमिका निभाई है । विज्ञान मानव का निष्ठावान सेवक है । चाहे वह घर हो या खेत या कारखाना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान हमारी सहायता करता है ।
इससे अधिक कर्तव्यनिष्ठ सेवक मानव को प्राप्त नही हो सकता । जब हम अपने सेवक को बिगाड़ देते हैं, या उसपर हमारा नियंत्रण नहीं रहता । तभी वह हमारे लिए हानिकारक होता है । लेकिन इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं । सेवक को अपने नियंत्रण में रखना आवश्यक है ।
विज्ञान ने हमारे जीवन में भारी परिवर्तन ला दिया है । वे दिन बीत गए जबकि सम्पन्न व्यक्ति ही ऐश्वर्य का मजा ले जाते थे । विज्ञान ने उन्हें सस्ता, सहज और सुलभ बना दिया है । विज्ञान की सहायता से माल का उत्पादन बड़े पैमाने पर होने लगा है, अब ये वस्तुएं सस्ती कीमतों में बाजार में बिकती है ।
पुस्तकें, संगीत और मनोरंजन के अन्य साधन आज आसानी से मिल जाते है । रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा ऐसे साधन हैं, जिनसे हम अपना समय आनंदपूर्वक गुजार सकते है । निस्संदेह आज साधारण व्यक्ति के जीवन में पहले से बहुत अधिक अंतर आ गया है ।