Hindi, asked by samsneh, 1 month ago

write the. Patar , the best answer will chosen as brain list​

Attachments:

Answers

Answered by singhsiddhi0811
1

 

सेवा में,

संपादक,

दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’, नई दिल्ली।

 

महोदय,

मैं आपके दैनिक समाचार-पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग के

अधिकारियों का ध्यान कमला नगर क्षेत्र का विजली-संकट की और दिलाना चाहता हूँ ताकि इसका उचित समाधान हो सके।

इस क्षेत्र में बिजली-वितरण में गड़बड़ी लगभग दो मास से चल रही है। गर्मी के इस मौसम में दोपहर को तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहन पर हमें बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अनुमान आप सहज ही लगा सकते हैं। रात्रि के समय विद्यार्थियों को पढ़ने में भारी असुविधा को झेलना पड़ता है। यहाँ के ट्रांसफार्मर इस क्षेत्र के विद्युत-भार को सहने के योग्य ही नहीं हैं। इन्हें बीस वर्ष पूर्व लगाया गया था। तब से बिजली की खपत तीन गुना बढ़ चुकी है।

आधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ ताकि यहाँ विजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय

रामेश्वर शर्मा (सचिव)

कमला नगर निवासी संघ

दिनांक…………

Similar questions