write the slogans on the need of water conversation in Hindi
Answers
Answer:
जल को ना करो बेकार, जल बिना मच जायेगा हाहाकार। जल है जीवन का आधार, इसे व्यर्थ करके ना करो बेकार। प्रकृति का यह अनमोल उपहार, जल को इस तरह तुम ना करो बेकार। जल प्रदूषण को रोको, जल संरक्षण के विषय में सोचो।
कर लो अपने मन में निश्चय, करना है जल का संचय।
जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना।
जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है।
पानी को हम बचायेंगे, देश में खुशहाली लायेंगे।
जल को बचाना है, विश्व को खुशहाल बनाना है।
जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका दूसरा कोई विकल्प।
जल संरक्षण को अपनाना होगा, हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा।
जनहित में यह सूचना जारी, जल संरक्षण की करो तैयारी।
जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है।
जल संरक्षण को अपना कर्तव्य बनाओ, देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभाओ।
आज जल बचाइये, कल के लिए खुशहाल भारत बनाइये।
करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय।
Please Thanks, Follow and mark as Brainleist.