Hindi, asked by NaitikThakral2356, 10 months ago

write the story of bandar and magarmach in short ​

Attachments:

Answers

Answered by jyotisingh6085
7

Answer:

इस कहानी में बंदर और मगरमच्छ दोनों बहुत घनिष्ठ मित्र होते हैं बंदर मगरमच्छ को रोज मीठे जामुन खिलाया करता था एक बार मगरमच्छ उन्हें अपनी पत्नी के पास ले गया और बताया कि उसके दोस्त बंदर ने दिए हैं पत्नी सोचती है की जब बंदर मीठे मीठे जामुन रोज खाता है तो उसका दिल जितना मीठा होगा तो उसने मगरमच्छ बंदर को लाने से कहा दूसरे दिन मगरमच्छ बंदर को लेने गया उतना उसे कहा आओ मैं तुम्हें नदी की सैर कराता हूं तुम मेरी पीठ पर बैठ जाओ बंदर बैठ गया और बीच नदी में जाने के बाद मगरमच्छ ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसका दिल खाने को मंगाया है बंदर में दिमाग लगाया और उसने मगरमच्छ कहा तुम्हें पहले बताना चाहिए था मैं तो उसे पेड़ पर ही छोड़ आया कृपया मुझे वहां तक ले चलो मगरमच्छ के झांसे में आ गया और वह उसे वहां ले गया वहां ले जाते बंदर पड़ गया और उसने उसे छुड़ाया और वहां से बुरा भला कह कर भगा दिया

Answered by golu70781
0

hope this is helpful to you

please mark me brainlist

Attachments:
Similar questions