Math, asked by anayasodhi6, 1 month ago

write this letter FAST PLEASE

Attachments:

Answers

Answered by Euphoriakooky
5

Answer:

Hey army!

I am so sorry!!

I don't know Hindi very well!!

Saranghae

Answered by AdityaBhandariOP
1

Answer:

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र :

Step-by-step explanation:

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम,

लखनऊ।

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 13 के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। इस वार्ड के लोग यहां के गंदगी के कारण बहुत परेशान है।

हमारे मोहल्ले में पिछले कई दिनों से कोई भी सफाई कर्मचारी नही आ रहा है। जिसके कारण सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा इकट्ठा होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गंध वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए और उचित कार्यवाही कर नियमित सफाई की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद,

समस्त निवासीगण

Hope It Helps You

Similar questions