write two points about sun in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
2
Answer:
आगर सूरज नहीं होता तो हमे कुछ भी दिखी नहीं देता
Answered by
10
1. सूरज हमारे सौरममडल का स्थिर केंद्र है जिसके चारों तरफ सभी ग्रह घुमते हैं। सूर्य में बहुत ज्यादा गर्मी होती है और अगर इसका पेंसिल की नोक जितना हिस्सा भी धरती पर आ जाए तो व्यक्ति 145 किलोमीटर दुर से ही जलकर मर जाएगा। ... संस्कृत भाषा में सूर्य के 108 नाम है।
2. सूर्य के अंदर बहुत सी हीनिकारक किरणें भी हैं जिनसे त्वचा से जुड़ी गंभीर बिमारियाँ उत्पन्न होती है। जब चाँद सूर्य और पृथ्वू के बीच में आता है तब सूर्य ग्रहण लगता है और यह ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट तक चलता है। अगर सूर्य की एक घंटे की पूरी ऊर्जा को एकत्रित कर लिया जाए तो पूरे विश्व की साल भर की बिजली की खपत जितनी बिजली उत्पन्न की जा सकती है। सूर्य के बिना धरती पर जीवन समभव नहीं है।
Similar questions