Hindi, asked by rajjanhvi77, 6 months ago

Wrong answer Will be reported


Van Sampada par nibandh likhe

Answers

Answered by kirtidogra85
0

Answer:

वन सम्पदा भूमि को अपनी जड़ों द्वारा जकड़कर हवा और वर्षा की तेजधार से बचाकर मिट्टी के कटाव की सुरक्षा प्रदान करती हैं। इनकी पत्तियाँ, टहनियाँ और फल-फूल धरती पर झड़कर सड़ते हैं, इससे धरती अधिक उपजाऊ बनती है। ... वर्षा वनों पर निर्भर करती है, इसलिए भारतीय कृषि वन सम्पदा पर पूर्णतया निर्भर है।

Answered by artiajitsinghkujju
0

Your are on the right way to get your answer

वन संपदा

मनुष्य का प्रकृति से घनिष्ठ संबंध है | प्रकृति के बिना जीवन असंभव है | वह प्रकृति का है मृगर है| वन जहां प्रकृति की सुषमा बढ़ाते हैं वहां वह शब्द को जीवन प्रदान करते हैं वह हमारे लिए अमूल्य संपत्ति है इसलिए इन्हें हम वन संपदा कहते हैं | वैसे तो देश में वनों की मात्रा पर्याप्त है परंतु जनसंख्या के आधार पर अभी भी हमारी संपदा कम है |

प्रारंभ में वन मानव को भोजन वस्त्र घर सब कुछ प्रदान करते थे फिर मानव ने वनों का सहारा लेकर अपनी बस्ती खेती बनाई | मनुष्य ने अपनी सुख सुविधा के लिए उद्योग धंधे खोल दिए | फैजाबाद गोंद कागज लकड़ी आदि उद्योग वनों पर आधारित है | वन मानव को जीवन प्रदान करते हैं वह तो प्राणी मात्र के ऐसे सच्चे मित्र हैं कि वे उनके खतरो को स्वयं ग्रहण कर उन्हें लाभ प्रदान करते हैं | श्रवाशजीव मात्र का जीवन है हम श्वास लेने के दौरान ऑक्सीजन को लेकर कार्बन डाइऑक्साइड गैस को बाहर निकालते हैं में कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं पेड़ों के ना होने से ऑक्सीजन की मात्रा घर जाएगी जिससे जीव के लिए खतरा हो जाएगा | पेड़ों के द्वारा वर्षा अधिक होती है पेड़ बादलों को अपनी ओर खींचता है वह हमें प्रदूषण से बचाते हैं | वनों की कटाई से जहां प्रत्यक्ष लाभ होता है वहां अप्रत्यक्ष हानि भी होती है वनों से प्रत्यक्ष लाभ खुशी व्यक्तियों को होता है लेकिन अप्रत्यक्ष हानि सारे जीव जगत को होती है इसलिए वनों का संरक्षण अति आवश्यक है | वनों के संरक्षण के लिए सरकार भी उत्तरदाई है |

Hope it helps you

Similar questions