Hindi, asked by jdpatel20gmailcom, 11 months ago

Wz
* पेड़ क्या हैं?
पेड हैं किसानों के जोतने का हल,
पेड़ देते हैं रोटी, सब्जी और फल।
ये हैं मछुआरों को नदी पार कराने की नाव
देते हैं ये थके हुए यात्रियों को छाँव।
ये हैं गड़रियों की बकरियों का चारा.
बढई की मेज़ और बच्चों का खिलौना।
ये हैं गाँव की औरतों की रसोई का जलावन
इन्हीं से मिलकर बने हैं हमारे सब वन।
ये हैं बच्चों के खेलकूद का मैदान,
और पक्षियों के रहने का एकमात्र स्थान।
रोकते हैं ये मिट्टी के बहाव को,
और बचाते हैं सूर्य की किरणों से हमको।
यही हमारे जीवन की साँस है,
इन्हीं के कारण जीवित हम आज हैं।
___ इन्हें हमें हर हाल में बचाना होगा,
इनकी गिनती को और भी बढ़ाना होगा।
-संगीता गुप्ता​

Answers

Answered by raju421656
0

Answer:

Trees are the solution for plowing farmers,

Trees give bread, vegetables and fruits.

These are the boat of fishermen to cross the river

They give shade to tired travelers.

These are the fodder for goats.

Joinery table and children's toy.

These are the firewood of the women's kitchen in the village

All our forests are made up of these.

These are the children's playgrounds,

And the only place for birds to live.

They prevent soil flow,

And protect us from the rays of the sun.

This is the breath of our life,

Due to these we are alive today.

___ We have to save these things,

Their count will have to increase further.

-Sangita Gupta

Similar questions