X.
अन्य वचन रूप लिखो :
1) घर
3) पत्रिका
2) बच्चा
4) शहर
Answers
Explanation:
ghara ,
patnikayen
baccha
sahare
Answer:
( 1 ) घर
( 2 ) पत्रिकायें,
( 3 ) बच्चे,
( 4 ) शहर
Explanation:
( 1 ) घर
( 2 ) पत्रिकायें,
( 3 ) बच्चे,
( 4 ) शहर
शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि। शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।
एकवचन एक वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिये प्रयुक्य किया जाता है। लड़का, कुर्सी, सब्जी, कार, कपड़ा, टोपी आदि। बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु या स्थान के लिये प्रयुक्त किया जाता है। लड़के, कुर्सियां, सब्जियां, कारे, कपड़े, टोपियां।
इसमें इस शब्द को जब वाक्य में बताते है उस समय ये स्पष्ट किया जाता है। भारत में बहुत सारे घर है। हमारा घर बकवास है।
#SPJ3