Hindi, asked by bhavana4raipur, 1 month ago

(x) मतिराम और चिंतामणि किसके भाई थे?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(x) मतिराम और चिंतामणि किसके भाई थे?​

चिंतामणि और मतिराम कवि भूषण के भाई थे।

चिंतामणि और मतिराम रीतिकाल के प्रमुख कवियों में से एक कवि थे। चिंतामणि, मतिराम और भूषण तीनों रीति काल के प्रसिद्ध कवियों में से थे। यह तीनों उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। इनके एक भाई और थे, जिनका नाम नीलकंठ और उपनाम जटाशंकर था। वह भी कवि थे, लेकिन इन तीनों भाइयों ने हिंदी साहित्य में कविता के क्षेत्र में अधिक नाम कमाया। मतिराम हिंदी के ब्रज भाषा के कवि थे। उन्होंने रसराज और ललित ललाम नामक दो ग्रंथों की रचना की है उनके द्वारा रचित आठ ग्रंथ और भी हैं। उनका ग्रंथ मतिराम सससई भी बेहद प्रसिद्ध रहा है। चिंतामणि भी ने भी अनेक काव्य ग्रंथों की रचना की।

इन दोनों के भाई भूषण हिंदी के प्रसिद्ध कवि रहे हैं, जो वीर रस के कवि थे और शिवाजी महाराज के दरबार के दरबारी कवि थे।

Similar questions