XI.इस चित्र को देखकर आपके मन में उबरे विचारों को ५० शब्दों में लिखिए ।
VACCINATION
VENUE:
AIIMS HOSPITAL
about Modi getting vaccine
Answers
Explanation:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के AIIMS जाकर कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाई. वैक्सीन लगाए जाने के वक्त एम्स के निदेशक डॉ रंदीप गुलेरिया (AIIMS director Dr. Randeep Guleria) भी वहां मौजूद थे. PM ने वैक्सीन लगाने के लिए सुबह सुबह का वक्त चुना जिससे उनके काफिले के लिए रुट भी नहीं लगाया गय़ा. पीएम बिना विशेष सुरक्षा के एम्स पहुंचे थे. इससे आम जनता के लिए वैक्सीनेशन शुरु होने के तय कार्यक्रम में कोई रुकावट भी नहीं हुई. एम्स में पीएम के लिए वैक्सीन की डोज़ तैयार करने वाली नर्स को भी जानकारी नहीं थी कि पीएम आने वाले हैं.
PM ने नर्स से कहा, मोटी सुई लगाना PM told the nurse, to put a thick needle
प्रधानमंत्री (Prime Minister) को वैक्सीन लगाने वाली नर्स को ऐन वक्त तक ये नहीं पता था कि वो पीएम के लिए वैक्सीन की डोज़ तैयार कर रही हैं. पीएम को वैक्सीन लगाने वाली नर्स सिस्टर पी निवेदा पुडुचेरी की रहने वाली हैं जबकि दूसरी नर्स केरल से हैं. पीएम सुबह 7 बजे वैक्सीन लगवाने दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) पहुंचे. नर्स से पूछा कि वो कहां की रहने वाली हैं - जब सिस्टर निवेदा (Sister Niveda) ने बताया कि वो पुडुचेरी (Puducherry) से हैं तो पीएम ने तमिल में उनसे वड़क्कम कहा. पीएम ने सिस्टर से पूछा - वैटेनरी वाली मोटी सुई लाई हो ना ? इस पर सिस्टर हंस दीं. पीएम फिर बोले - Politician मोटी चमड़ी के होते हैं, मोटी सुई लगाना. तब सिस्टर निवेदा ने कहा - सर आपको नॉर्मल वैक्सीन ही लगाएंगे.