Hindi, asked by brainly13355, 8 months ago

(XII) करोना वायरस के बारे में गीता और नीता के बीच का संवाद लिखिए। (लगभग 50 शब्दों में)


Answers

Answered by sangitagmantri
1

Answer:

गीता : नीता तुम कहां जा रही हो?

नीता : मैं तो सामान खरीदने जा रही हूं.

गीता : परंतु अभी तो कोरोना वायरस का कहर है अभी तुम्हारा बाहर जाना ठीक नहीं है.

नीता : अरे अभी तो लॉकडाउन भी खुल गया है तो फिर डर किस बात का है.

गीता : नीता मेरी बात मानो तो बाहर ही मत जाओ यह लॉकडाउन तो खुल गया है किंतु कोरोना वायरस तो अभी भी है

नीता : हां ! तुम सही कह रही हो अब से मैं बाहर कभी नहीं जाऊंगी अगर काम बहुत ही जरूरी है तो ही जाऊंगी. धन्यवाद ! तुम्हारे समझाने के कारण आज मुझे यह बात समझ मैं आइ .

घर पर रहो सुरक्षित रहो

Similar questions