Hindi, asked by surendraminj64, 7 months ago

(xiii) 'दूर्वाचल' किसकी रचना है ?​

Answers

Answered by mithu456
0
उत्तर:दूर्वाचल' की रचना
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ने की है!



Answered by bhatiamona
0

'दूर्वाचल' किसकी रचना है ?​

'दूर्वाचल' 'सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यानन अज्ञेय की रचना है।

व्याख्या :

'दूर्वाचल' 'सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की एक काव्य रचना है।

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय जिनका जन्म 7 मार्च 1911 को हुआ था, वह हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि, कथाकार, निबंधकार आदि थे। उन्होंने अनेक कविताओं, कहानियों, उपन्यासों, यात्रा-वृतांत, निबंध-संग्रह, आलोचना, संस्मरण, डायरियाँ, नाटक आदि की रचना की।उनके प्रसिद्ध कविता संग्रह में भग्नदूत,आंगन के पार द्वार, कितनी बार, सागर मुद्रा, महा वृक्ष के नीचे इत्यादि हैं।उनके कहानी संग्रह में विपगथा, परंपरा, कोठरी की बात, शरणार्थी आदि का नाम है। उनका निधन 4 अप्रैल 1987 को हुआ था।

Similar questions