Hindi, asked by pemeshwari1996, 2 months ago

(xix) मराठी में 'अमरनाथ सनवड' किसकी रचना
मानी जाती है?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मराठी में 'अमरनाथ सनवड' किसकी रचना  मानी जाती है ?

➲ गोरखनाथ की

✎... मराठी में ‘अमरनाथ सनवड’ गोरखनाथ की रचना मानी जाती है।

महाराष्ट्र में गोरखनाथ गैंगीनाथ आदि की एक विस्तृत नाथ परंपरा विद्यमान रही थी और मराठी भाषा महाराष्ट्रिन के अपभ्रंश के रूप में मराठी भाषा का विकास हुआ। इसी मराठी में ‘अमरनाथ सनवड’ नाम की रचना पाई जाती है, जो गोरखनाथ की रचना मानी जाती है। इस रचना की वाक्य रचना, शब्दावली और लिपि रचना आजि इस रचना के 11वीं शताब्दी की रचना होने का प्रमाण देते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions