Hindi, asked by varshadDighule, 1 day ago

Y प्र.१) क) निम्नलिखित विषय पर पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। रमेश/रमा पाटील रामनगर ,दापोली से स्वास्थ्य अधिकारी, नगरपालिका,दापोली को अस्वच्छ जल की समस्या संबंधी पत्र लिखता लिखती है।​

Answers

Answered by masterthamizha
3

Answer:

शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु पत्र।

Explanation:

बी ब्लॉक

अकोला

महाराष्ट्र

20.07.2019

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी जी,

नगर पालिका अकोला

महाराष्ट्र

विषय: शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र बी ब्लॉक, अकोला, पीने के पानी में काफी अशुद्धियां आ रही है। स्वच्छ पानी ना मिलने के कारण क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी को ही पीना पड़ रहा है जिस कारण क्षेत्र के कई सारे लोग बीमार पड़ चुके हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति करें।

धन्यवाद

गौरव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

Similar questions