Hindi, asked by gopis9723, 9 months ago

ये बातें केवल दिखावा भर की थी वाक्यों को शुद्ध कीजिए​

Answers

Answered by sriyanGupta
2

Answer:

ये बातें केवल दिखावा के लिए थी

Answered by bhatiamona
0

ये बातें केवल दिखावा भर की थी वाक्यों को शुद्ध कीजिए​।

अशुद्ध वाक्य : ये बातें केवल दिखावा भर की थी

शुद्ध वाक्य : ये बातें केवल दिखावे के लिए थीं।

व्याख्या :

वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना पड़ता है। कर्ता के लिंग के अनुसार ही क्रिया का लिंग निर्धारित होता है।

इसके अलावा मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अनुसार, अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का उचित स्थान पर प्रयोग का ध्यान रखना पड़ता है।

Similar questions