Hindi, asked by manas291207, 2 months ago

योग का महत्व बताते हुए एक प्रेरणा पत्र लिखिए​

Answers

Answered by varishikavarishika
1

Answer:

योग का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र।

Explanation:

जोधपुरिया

सिरसा

हरियाणा 110025

18/6/2021

प्रिय मित्र राजेश

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने लिखा था कि तुम्हारे शरीर में बहुत दर्द रहता है और जो दवाइयां खाने के बाद भी यह ठीक नहीं हो रहा है। मैं तुम्हें बताना चाहूंगी कि यदि तुम योग करोगे तो तुम्हारा शरीर दर्द कुछ समय में ठीक हो जाएगा और तुम पहले की तरह तंदुरुस्त हो जाओगे। हालांकि शुरुआती दिनों में तुम्हें योग से अवश्य दर्द होगा परंतु तुम जानते ही हो कि मेरे पिताजी ने योग के सहारे ही अपनी अस्थमा जैसी बीमारी का इलाज किया है। योग का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और योग बड़े से बड़ी बीमारियों को ठीक करने में सफल रहा है। तो मैं तुम्हें इतना ही कहना चाहूंगी कि तुम रोजाना योगा करो और अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाओ।

तुम्हारी मित्र

वृशिका

Similar questions