'यौगिक परमाणु' की परिकल्पना सर्वप्रथम किसने की
Answers
➲ ‘यौगिक परमाणु’ की परिकल्पना सर्वप्रथम भारतीय ऋषि ‘कणाद’ ने प्रस्तुत की थी।
व्याख्या :
➤ भारतीय खगोल शास्त्री ऋषि महर्षि कणाद ने सर्वप्रथम 800 ईस्वी पूर्व में यौगिक परमाणु की परिकल्पना प्रस्तुत की थी। उनकी इस परिकल्पना को बाद में यूनान के कई दार्शनिक जैसे कि लूसीयस तथा डेमोक्राइट्स आदि ने आगे बढ़ाया। कालांतर में सन 1808 ईस्वी में प्रसिद्ध वैज्ञानिक जॉन डाल्टन में अपने प्रयोगों द्वारा यौगिक परमाणु की परिकल्पना की पुष्टि की। डॉल्टन ने परमाणु वाद का सिद्धांत प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार प्रत्येक पदार्थ नन्हें-नन्हें कणों से मिलकर बनता है, जिन्हे परमाणु कहते हैं। परमाणु ना तो उत्पन्न किया जाता सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है। किसी एक तत्व के सभी परमाणु आकार, द्रव्यमान तथा रासायनिक गुणों की दृष्टि से समान होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○