Hindi, asked by vedawatimishra, 2 months ago

यौगिक शब्द-
योगरूढ़ शब्द-​

Answers

Answered by sirajshaikh3512
2

Answer:

यौगिक शब्द=

ऐसे शब्द जो किन्हीं दो सार्थक शब्दों के मेल से बनते हों वे शब्द यौगिक शब्द कहलाते हैं। इन शब्दों के खंड भी सार्थक होते हैं। दूसरे शब्दों में- ऐसे शब्द, जो दो शब्दों के मेल से बनते है और जिनके खण्ड सार्थक होते है, यौगिक कहलाते है। 'यौगिक' यानी योग से बनने वाला।

योगरूढ़ शब्द-

दूसरे शब्दों में- योग + रूढ़ यानी योग से बने रूढ़ (परंपरा) हो गए शब्द। वे शब्द जो यौगिक होते हैं, परंतु एक विशेष अर्थ के लिए रूढ़ हो जाते हैं, योगरूढ़ शब्द कहलाते है। मतलब यह कि यौगिक शब्द जब अपने सामान्य अर्थ को छोड़ विशेष अर्थ बताने लगें, तब वे 'योगरूढ़' कहलाते है। जैसे- लम्बोदर, पंकज, दशानन, जलज इत्यादि ।

Similar questions