Biology, asked by maahira17, 10 months ago

युग्मक जनन एवं भ्रूणोद्भव के बीच अंतर स्पष्ट करें?

Answers

Answered by nikitasingh79
27

युग्मक जनन एवं भ्रूणोद्भव के बीच अंतर निम्नलिखित है : 

युग्मक जनन : 

(1) युग्मकों के निर्माण की प्रक्रिया को युग्मक जनन कहते हैं। शुक्राणुओं और अंडाणु का  निर्माण नर तथा मादा जनदों में होता है । युग्मक अगुणित होते हैं। 

(2) युग्मकजनन की प्रक्रिया अर्धसूत्रीविभाजन द्वारा होती है ‌। 

(3) युग्मकजनन की प्रक्रिया दो प्रकार की होती है : शुक्रजनन तथा अण्डजनन

भ्रूणोद्भव : 

(1) युग्मनज से भ्रूण के विकसित होने को भ्रूणजनन कहा जाता है।

(2) भ्रूणजनन की प्रक्रिया सूत्रीविभाजन द्वारा होती है ‌।

(3) भ्रूणजनन में निम्नलिखित तीन प्रक्रियाएं  होती है : युग्मकजनन, निषेचन, विदलन एवं भ्रूण निर्माण

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (जीवों में जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14669249#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

जूस्पोर (अलैंगिक जल बीजाणु) तथा युग्मनज के बीच विभेद करें? 

https://brainly.in/question/14686152#

बाह्य निषेचन की व्याख्या करें। इसके नुकसान बताएँ? 

https://brainly.in/question/14685196#

Answered by Anonymous
8

Explanation:

(1) युग्मकों के निर्माण की प्रक्रिया को युग्मक जनन कहते हैं। शुक्राणुओं और अंडाणु का निर्माण नर तथा मादा जनदों में होता है । युग्मक अगुणित होते हैं। (2) युग्मकजनन की प्रक्रिया अर्धसूत्रीविभाजन द्वारा होती है ‌।

Similar questions