योग सीखने की अनुमति के लिए पिताजी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
Brainly.in
What is your question?
1
kaiqigames8467
06.01.2019
Hindi
Secondary School
+5 pts
Answered
Yoga sikhne ki anumati haitu pitaji ko patra likhiye in hindi
2
SEE ANSWERS
Log in to add comment
Answers
AbsorbingMan
AbsorbingMan Virtuoso
Answer:
केन्द्रीय विद्यालय,
विवेक विहार,
नई दिल्ली
दिनांक: .............
आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
आपका पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सभी सदस्य स्वस्थ हैं। मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। बहुत दिनों से घर आने की सोच रहा था। परन्तु परीक्षा परिणाम देखने के लिए रुकना पड़ा। आगे का समाचार यह है कि मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है। आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुआ हूँ। मैंने अपनी कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेरे द्वारा किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं गया है। मेरे मित्रों ने भी द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी अध्यापक मेरे परीक्षा परिणाम से बहुत प्रसन्न हैं।
मैं अब नौवीं कक्षा में आ गया हूँ। अगले महीने से हमारी नौवीं की कक्षा आरंभ होने वाली है। इसलिए अपनी नई कक्षा में मुझे नए विषय भी रखने होंगे । अध्यापिका द्वारा हमें तीन महीने की फीस भी भरने को कहा गया है। उनके अनुसार जितनी जल्दी हो सके किताबें, कापियाँ एवं वर्दी आ जानी चाहिए। आपने इस महीने के खर्च के जो पैसे दिए थे, वे खत्म होने वाले हैं।
अत: आपसे निवेदन है कि कृपा करके चार हज़ार रुपए का इंतज़ाम कर, डाक द्वारा शीघ्र भिजवा दें। साथ ही आपसे योगा सीखने की अनुमति भी मांगता हूँ ।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। माताजी को प्रणाम कहिएगा एवं बहन को प्यार। पत्र अवश्य लिखते रहिएगा। आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
Explanation:
please follow me and make brainlist
I am new user..