योगेश चंद्र शर्मा का जीवन परिचय
Answers
Answered by
4
Answer:
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' (जन्म- 1932, बीकानेर, राजस्थान; मृत्यु- 3 मार्च, 2009, जयपुर) राजस्थान के सर्वाधिक चर्चित व प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार थे। ... हिन्दी भाषा में लिखने वाले राजस्थानी लेखकों में यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' सबसे अग्रणी रहे।
Answered by
0
Explanation:
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' (जन्म- 1932, बीकानेर, राजस्थान; मृत्यु- 3 मार्च, 2009, जयपुर) राजस्थान के सर्वाधिक चर्चित व प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार थे। इन्होंने राजस्थान की सामंती पृष्ठभूमि पर अनेक सशक्त उपन्यास लिखे थे। उनके उपन्यास ‘खम्मा अन्नदाता’, ‘मिट्टी का कलंक’, ‘जनानी ड्योढी’, ‘एक और मुख्यमंत्री’ तथा ‘हज़ार घोड़ों पर सवार’ आदि में सामंती प्रथा के पोषक राजाओं व जागीरदारों के अंतरंग के खोखलेपन, षड़यंत्रों व कुंठाओं पर जमकर प्रहार किये गए हैं। राजस्थानी भाषा की पहली रंगीन फ़िल्म 'लाजराखो राणी सती' की कथा यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' ने ही लिखी थी। हिन्दी भाषा में लिखने वाले राजस्थानी लेखकों में यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' सबसे अग्रणी रहे।
जन्म
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' जी का जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में 1932 में राजस्थान के बीकानेर में हुआ था।
कृतियाँ
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' ने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने के लिए जीवन पर्यन्त सादगी व ईमानदारी से सृजन कार्य तथा धर्म का निर्वाह किया। उन्होंने उपन्यास, कहानियाँ, कविता संग्रह एवं लघु नाटकों की 100 से भी ज़्यादा पुस्तकों की रचना कर साहित्य के क्षेत्र में अपना अपूर्व योगदान दिया, जो सदैव एक मिसाल के रूप में जीवंत रहेगा।[1]
पुस्तक - 'तेरा मेरा उसका सच', 'आँखें सब देखती हैं'[2] के अतिरिक्त गद्य की अनेकानेक पुस्तकें।
उपन्यास - 'सन्यासी और सुंदरी', 'दीया जला दीया बुझा', 'हज़ार घोडों पर सवार', 'कुर्सी गायब हो गई', 'एक और मुख्यमंत्री', 'खम्मा अन्नदाता', 'पराजिता', 'खून का टीका', 'ढोकन कुंजकली', 'गुलाबडी', 'सपना', 'मोहभंग' आदि।
कहानी संग्रह - 'मेरी प्रेम कहानियां', 'श्रेष्ठ आंचलिक कहानियां', 'विशिष्ठ कहानियां', 'जमीन का टुकडा', 'जंजाल' तथा अन्य कहानियां, 'महापुरुष' आदि अनेक कथा संग्रह।
नाटक - 'ताश का घर', 'महाराजा शेखचिल्ली', 'मैं अश्वत्थामा', 'चुप हो जाए पीटर', 'चार अजूबे', 'आखिरी पड़ाव', 'जीमूतवाहन', 'महाबली बर्बरिक' आदि।
Similar questions