Hindi, asked by anjaligautamkhurja, 4 months ago

योग दिवस पर आपने विशाल योग शिविर में भाग लिया था योग के लाभ तथा इस अवसर का वर्णन करते हुए अपने मित्र को 80 से 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by mad210216
11

"मित्र को पत्र"

Explanation:

१०४, गोकुल बिल्डिंग,

टी.आर.सी कॉलोनी,

रविंद्रनगर,

मुलुंड(पू)

दिनांक : १७ मे,२०२१

प्रिय मित्र विकास,

नमस्ते।

आशा करता हूँ  कि तुम सकुशल होंगे। मैंने पिछले हफ्ते हमारे सोसायटी में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया था। उस प्रसंग के बारे में बताने के लिए मैं आज यह पत्र लिख रहा हूँ।

प्रख्यात योग प्रशिक्षक रमेश शाही के मार्गदर्शन में मेरे साथ ही अन्य बहुत सारे लोगों ने योग शिविर में योग किया। योग से होनेवाले फायदों के बारे में हमें जानकारी मिली। यह अनुभव मेरे लिए अनोखा था।

मैंने तो ठान लिया है कि अबसे रोज योग करूँगा।मेरी मानो तो तुम भी योग करना शुरू कर दो, क्योंकि योग करने के अनगिनत फायदे है

इससे हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते है। नियमित योग करने से हम विभिन्न बीमारीयों से दूर रह सकते है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ योग हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है।

आशा करता हूँ कि तुम मेरी सलाह को मानोगे। अपने माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,

आशीष।

Similar questions