युग-युग तक चलती रहे कठोर कहानी/रघुकुल में थी एक अभागिन रानी ॥ निज जन्म-जन्म में सुने जीव यह मेरा/ धिक्कार ! उसे था महास्वार्थ ने घेरा ॥ सौ बार धन्य वह एक लाल की माई / जिस जननी ने है जना भरत- सा भाई॥ पागल-सी प्रभु के साथ सभा चिल्लाई / सौ बार धन्य वह एक लाल की माई ।
काव्यांश की भाषा कौन-सी है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
हिंदी और संस्कृत दो भाषा है।
Similar questions