Hindi, asked by 208cshlokghuge, 12 days ago

योग्य सेखाने के लिये पित्ताजी से अनुमती ले , इस पर पत्र लिख्येय​

Answers

Answered by bipashabaruah123
0

Answer:

दून छात्रावास

कोटा।

राजस्थान।

दिनांक-

आदरणीय पिताजी

सादर प्रणाम।

आशा करता हूँ कि आप सकुशल होंगे। मुझे आपको बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मेरी वार्षिक परीक्षाएँ बहुत अच्छी हुई हैं। इस बार भी मैं कक्षा में अवश्य प्रथम आऊँगा। आजकल मैं सारा दिन खाली होता हूँ क्योंकि विद्यालय में पंद्रह दिन की छुट्टियाँ हो गई हैं। मेरी इच्छा है कि मैं इस समय का लाभ उठाऊँ और योगा सीखना प्रारंभ करूं। हमारे छात्रावास में ही 'योगा' की शिक्षा दी जाती है। इसके लिए केवल आपका अनुमति पत्र चाहिए। कृपया आप जल्द-से-जल्द अनुमति पत्र भेज दीजिए ताकि मैं 'योगा' शिक्षा ग्रहण कर सकूँ। माताजी को प्रणाम व सात्त्विक को प्यार।

आपका पुत्र.

Similar questions