योग्यता विस्तार - एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा कैफ़ी आज़मी पर बनाई गई फ़िल्म देखने का प्रयास कीजिए।
Answers
Answer:
मशहूर शायर कैफी आजमी अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी और मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पिता के सपने को पूरा करने में जुट गई हैं। कैफी आजमी का ख्वाब था कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मौजूद उनके गांव में फिल्म की शूटिंग हो। इस सपने को जमीन पर उतारने का काम कैफी आजमी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके पैतृक गांव मिजवां में हो रहा है। मशहूर शायर कैफी आजमी को समर्पित फिल्म 'मी अक्सम' की शूटिंग का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। बता दें कि पिता के सपने को पूरा करने में बेटी शबाना के साथ ही बेटे बाबा आजमी भी हाथ बंटा रहे हैं। आजमगढ़ के फतेह मंजिल में कैफी आजमी की मूर्ति के सामने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने फिल्म का शुभ मुहूर्त किया।
फिल्म मुहूर्त के दौरान कैफी आजमी का मशहूर नारा 'कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा' शबाना आजमी ने वहां मौजूद लोगों से लगवाया। इस दौरान कैफी आजमी की मूर्ति के सामने फिल्म के प्रमुख किरदार और शायर कैफी का रोल निभा रहे दानिश हुसैन और बेटी के रोल में 14 वर्षीय अदिति शर्मा ने पहला इनस्क्रिप्ट पेश किया। पिता और पुत्री के बीच यह कहानी काफी रोमांचक है। फिल्म में दिखाया गया है कि बेटी के जीवन में तमाम तरह के सामाजिक बंधन हैं। इसके बावजूद बेटी समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करना चाह रही है। पंद्रह से बीस मिनट तक फिल्म की मुहूर्त शूटिंग के दौरान आजमी परिवार की आंखें नम हो गईं।
शबाना आजमी के भाई और फोटोग्राफर बाबा ने बताया, 'अब्बू (पिता) ने एक रोज कहा था कि क्या गांव पर कोई फिल्म बनाई जा सकती है। पिता शायर के जज्बातों को देखते हुए उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए गांव में शूट किया जा रहा है। यह शूटिंग लगभग दो महीने तक चलेगी ।