Hindi, asked by ayushbika09, 3 months ago

योजक चिन्ह का प्रयोग कहां होता है

Answers

Answered by falakbherwani
7

Answer:

संज्ञा का दोहराव करते हुए भी योजक चिन्ह (-) का इस्तेमाल होता है। जैसे- घर-घर, जंगल-जंगल, कोना-कोना आदि। जब दो शब्दों में पहला सार्थक और दूसरा निरर्थक हो, तब भी योजक चिन्ह(-) का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- उल्टा-पुलटा, फल-वल, खाते-वाते, नाम-वाम आदि।

Answered by Anonymous
1

जब दो संयुक्त क्रियाएँ एक साथ प्रयुक्त हों तो दोनों के बीच योजक चिह्न का प्रयोग होता है । जैसे-पढ$ना-लिखना, खाना-पीना, उठना-बैठना, कहना – सुनना, मारना-पीटना, आना-जाना आदि । 5. यदि दो विशेषण पर्दो का संज्ञा के अर्थ में प्रयोग हो, तो वहाँ योजक चिह्न का प्रयोग हो सकता है ।

Similar questions