Economy, asked by asksavvy5915, 10 months ago

योजना उद्देश्य के रूप में समानता के साथ संवृद्धि' की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
17

Answer:

योजना के मुख्य उद्देश्य है आर्थिक संवृद्धि ,समानता , आत्मनिर्भरता तथा आधुनिकीकरण

'समानता के साथ संवृद्धि' से आशय समृद्धि के साथ-साथ जन-सामान्य के जीवन में सुधार से है। संवृद्धि के साथ-साथ समानता भी महत्वपूर्ण है : प्रत्येक भारतीय को अपनी बुनियादी जरूरतों जैसे भोजन, एक सभ्य घर, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल और धन के वितरण  की असमानताएं भी संवृद्धि के साथ-साथ कम होनी चाहिए । समानता के बिना आर्थिक संवृद्धि का कोई महत्व नहीं है। क्योंकि इस स्थिति में केवल अमीर लोगों को ही लाभ मिलता है।  दूसरी ओर यदि आर्थिक संवृद्धि तथा समानता साथ साथ है तो इससे अमीर के साथ-साथ गरीब वर्ग भी लाभान्वित होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

हरित क्रांति क्या है? इसे क्यों लागू किया गया और इससे किसानों को कैसे लाभ पहुँचा? संक्षेप में व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/12323642

कृषि क्षेत्रक में लागू किये गये भूमि सुधार की आवश्यकता और उनके प्रकारों की व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/12323629

Similar questions