याक हिम तेंदुआ और आइबवैक्स मुख्यतः किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं
Answers
Answered by
0
¿ याक हिम तेंदुआ और आइबवैक्स मुख्यतः किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं ?
➲ याक, हिम तेंदुआ और आइबवैक्स मुख्यतः पर्वतीय वनों में पाए जाने वाले प्राणी हैं।
पर्वतीय वन वे वन होते हैं, जो प्रायः पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाती है। भारत में ये वन हिमालय की दक्षिणी ढलानों में पाये जाते हैं, इसके ये वन दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भी पाए जाते हैं। इन पर्वतीय वनों में याक, हिम तेंदुआ, वाइबवैक्स, कश्मीरी महामृग , चितरा हिरण, खरगोश, तिब्बतिया बारहसिंघा, जंगली भेड़, गिलहरी, रीछ, भेड़, बकरी, पांडा आदि जैसे जानवर पाए जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions