Math, asked by kotalamayank, 28 days ago

यूक्लिड की पांच अवधारणा को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by juhisaxena613
0

1. एक बिंदु से एक अन्य बिंदु तक सीधी रेखा खींची जा सकती है।

2.एक सांत रेखा को अनिश्चित रुप से बढ़ाया जा सकता है।

3. किसी को केंद्र मानकर और किसी त्रिज्या से वृत खींचा जा सकता है ।

4. सभी समकोण एक दूसरे के बराबर होते हैं।

5. यदि एक सीधी रेखा दो सीधी रेखाओं पर गिर कर अपने एक ही ओर दो अंतः कोण इस प्रकार बनाए कि इन दोनों कोणों का योग मिल कर दो समकोणो से कम हो, तो वे दोनों सीधी रेखाएं अनिश्चित रुप से बढ़ाए जाने पर उसी ओर मिलती हैं जिस ओर यह योग दो समकोणों से कम होता है।.

Similar questions