Math, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके दर्शाइए कि किसी धनात्मक पूर्णांक का घन 9m, 9m + 1 या 9m + 8 के रूप का होता है |

Answers

Answered by nikitasingh79
14

Answer with Step-by-step explanation:

मान लिया गया कि a एक धनात्मक पूर्णांक तथा b = 3 है।

यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके, a = 3q + r, जहाँ q ≥ 0 तथा 0 ≤ r < 3

∴a = 3q or 3q + 1 or 3q + 2

स्थिति 1: जब  a = 3q

a³ = (3q)³ = 27q³ = 9(3q³)

a³ = 9m

जहाँ m एक पूर्णांक है तथा m = 3q³

 

स्थिति 2: जब  a = 3q + 1

=> a³ = (3q + 1)³

=> a³ = 27q³ + 27q² + 9q + 1

=> a³ = 9(3q³ + 3q² + q) + 1

=> a³ = 9m + 1

जहाँ m एक पूर्णांक है तथा m = 3q³ + 3q2 + q

 

स्थिति 3: जब  a = 3q + 2

=> a³ = (3q + 2)³

=> a³ = 27q³ + 54q² + 36q + 8

=> a³ = 9(3q³ + 6q² + 4q) + 8

=> a³ = 9m + 8

जहाँ m एक पूर्णांक है तथा m  = 3q³ + 6q² + 4q

अत: किसी धनात्मक पूर्णांक का घन  9m or 9m + 1 or 9m + 8 के रूप का होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके दर्शाइए कि किसी धनात्मक पूर्णांक का वर्ग, किसी पूर्णांक m के लिए 3m या 3m + 1 के रूप का होता है |

https://brainly.in/question/12656525

किसी परेड में 616 सदस्यों वाली एक सेना (आर्मी) की टुकड़ी को 32 सदस्यों वाले एक आर्मी बैंड के पीछे मार्च करना है | दोनों समूहों को समान संख्या वाले स्तंभों में मार्च करना है | उन स्तंभों की अधिकतम संख्या क्या है, जिसमें वे मार्च कर सकते है ?

https://brainly.in/question/12656522

Answered by priyomrabhadas
13

Answer:

यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका का प्रयोग करके दर्शाइए कि किसी धनात्मक पूर्णांक का घन 9m, 9m + 1 या 9m + 8 के रूप में होती हैl. ... जहाँ q और r धनात्मक पूर्णांक है 0 ≤ r < b. b = 3, रखने पर हमें प्राप्त होता है a = 3q + r ; जहाँ 0 ≤ r < 3.

कोई पूर्णांक 9q ,9q+1,9q+2,9q+3….. या 9q+8 के रूप का हो सकता है ।

Step-by-step explanation:

HOPE IT HELPS

Similar questions