Biology, asked by dewanganbeena30, 4 months ago

यौन संचारित संक्रमण से बचाव कैसे कर सकते हैं​

Answers

Answered by jagritsharma110
4

Answer:

by using condom(nirodh)

Explanation:

this is the onluy way.

Answered by roopa2000
0

Answer:

यौन संबंध  बनाने के दौरान कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें। * फिजिकल रिलेशन बनाने के पहले और बाद में जननांगों(प्राइवेट पार्ट) को जरूर धोएं। * बुखार, वायरल, किसी इंफेक्शन से ग्रस्त होने पर और पीरियड के दौरान सेक्स करने से बचें और यौन संबंध न बनाए । अन्यथा आपका पार्टनर हेल्थ प्रॉब्लम की समस्या में फंस सकता है। और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Explanation:

जहां एक ओर दुनिया सुरक्षित सेक्स के प्रति जागरुक हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस बात की गंभीरता को समझने को तैयार ही नहीं हैं, इसलिए कंडोम के इस्तेमाल में लापरवाही करते हैं। कंडोम इस्‍तेमाल न करने की आदत सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और उससे जुड़े दूसरे इन्‍फेक्‍शन में होने वाली बढ़ोतरी के लिए सबसे ज्‍यादा जिम्‍मेदार है।

* अजनबियों के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने से बचें।

* सिर्फ अपने पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाएं। यह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के खतरे को कम करता है।

* किसी अन्य का टॉवल या अंडरगार्मेंट शेयर न करें।

* अपना रेगुलर टेस्ट करवाएं ताकि आप किसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से संक्रमित है या नहीं, इसके बारे में पता लगाया जा सके।

* हेपेटाइटिस-बी का वैक्सिन लगवाएं।

Similar questions