Hindi, asked by chandrapalsingh47946, 5 months ago

युप
प्र० 14. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत विंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में
अनुच्छेद लिखिए:
1x5=5
(क) परिश्रम और अभ्यास-सफलता की कुंजी
परिश्रम का महत्त्व
• परिश्रम के अनुकरणीय उदाहरण
(ख) समाचार-पत्र के नियमित पठन का महत्त्व
•ज्ञान का भंडार
पढने की स्वस्थ आदत का विकास
जागरूकता
(ग) युवा वर्ग का विदेशों के प्रति बढ़ता मोह
विदेशों के प्रति बढ़ता आकर्षण
आर्थिक संपन्नता
बेहतर जीवन शैली​

Answers

Answered by sheebaparveen993
1

Answer:

परिश्रम मानव जीवन का वह हथियार है जिसके बल पर भारी से भारी संकटों पर भी जीत हासिल की जा सकती है । परिश्रम वह गुण है जिसे अपना लेने पर व्यक्ति के दु:ख मिट जाते हैं । परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है । यह कभी भी बेकार नहीं जाता । संसार परिश्रमी व्यक्तियों का लोहा मानता है । परिश्रमी लोगों ने संसार में बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं । वे बाधाओं से लड़ते हुए अपने जीवन-लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं । किसान और मजदूर अनथक श्रम करते हुए संसार को भोजन , वस्त्र और आवास प्रदान करते हैं । व्यापारियों और पूंजीपतियों के श्रम से दश में रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं । जिन लोगों ने परिश्रम को पूजा माना है संसार ने उनकी पूजा की है । जीवन की दौड़ में श्रम करनेवाला विजयी होता है लेकिन आलसी लोगों को हार का मुँह देखना पड़ता है । इसलिए हमें परिश्रमशील और कर्मठ बनना चाहिए । परिश्रम से भाग्य को भी बदला जा सकता है ।

Similar questions