यूरो अमेरिकी डॉलर के लिए खतरा कैसे बन सकता है ?
Answers
Explanation:
उत्तर...
⭐1. यूरो यूरोपीय संघ की मुद्रा है । यूरो अमरीकी डॉलर के प्रभुत्व के लिए खतरा बन सकता है । यूरोपीय संघ के सदस्यों की सांझी मुद्रा यूरो का प्रचलन बढ़ रहा है । जैसे - जैसे इसकी सदस्यता में बढ़ोत्तरी होगी , यूरो डॉलर को चुनौती देता नजर आएगा । विश्व व्यापार में यूरोपीय संघ की हिस्सेदारी अमरीका से तीन गुनी ज्यादा है और इसी के चलते वह अमरीका और चीन से व्यापारिक विवादों में पूरी धौंस के साथ बात करता है ।
⭐2. यूरोपीय संघ के आर्थिक प्रभाव के साथ - साथ राजनीतिक , कूटनीतिक तथा सैनिक प्रभाव भी जबरदस्त है । उसे अमरीका धौंस नहीं दे सकता ।
⭐3. 2005 में यह ( यूरोपीय संघ की ) दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और इसका सकल घरेलू उत्पादन 12000 अरब डालर से भी अधिक था जो अमरीका से भी ज्यादा था ।
⭐4. यूरोपीय संघ की आर्थिक शक्ति का प्रभाव इसके नजदीकी देशों पर ही नहीं बल्कि एशिया और अफ्रीका के दूरदराज के मुल्कों पर भी है । इससे भी अमरीका तथा इसकी अर्थव्यवस्था को चिंता हो सकती है ।
⭐5. यूरोपीय संघ विश्व संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन के अंदर एक महत्त्वपूर्ण समूह के रूप में कार्य करता है ।
आशा है आप की मदत होगी