Social Sciences, asked by abhaypurshubham, 8 months ago

यूरोप के रेडिकल समूह के लोग समर्थक किसके थे​

Answers

Answered by rathoreniharika222
26

Answer:

रैडिकल समूह के लोग ऐसी सरकार के पक्ष में थे जो देश की आबादी के बहुमत के समर्थन पर आधारित हो। इनमें से बहुत सारे महिला मताधिकार आंदोलन के भी समर्थक थे। ये लोग बड़े जमींदारों और संपन्न उद्योगपतियों को प्राप्त किसी भी तरह के विशेषाधिकारों के खिलाफ थे

please follow me and mark me as a brainliest...

Answered by bhatiamona
0

यूरोप के रेडिकल समूह के लोग समर्थक किसके थे​?

यूरोप में मेडिकल समूह के समर्थक ऐसे लोग थे, जो उस सिद्धांत पर के समर्थक थे। जिसके अनुसार देश पर बहुमत बहुसंख्यक आबादी वाले लोगों का शासन होना चाहिए। ऐसे लोग बहुत संख्यकवाद के समर्थक थे और उन्हीं को देश का असली एवं शासन करने योग्य निवासी मानते थे। ऐसे लोग महिला मताधिकारों के भी समर्थक थे। यह लोग बड़े जमींदारों और संपन्न उद्योग पतियों को प्राप्त किसी भी तरह के विशेषाधिकार के विरुद्ध थे। यह लोग ऐसी सरकार चाहते थे जो बहुसंख्यक जनता द्वारा चुनी गई हो। जिसे बहुसंख्यक जनता का समर्थन प्राप्त हो। ऐसे बहुसंख्यकवाद के समर्थक ऐसे लोगों को रेडिकल समूह के समर्थक कहा जाता था।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/29201702?msp_poc_exp=6

2005 में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी थी ? (अमेरिका/यूरोपीय संघ​?

https://brainly.in/question/31858906

कुस्तुनतुनिया  पर सन् 1453 में उस्मानी साम्राज्य की सेनाओं ने अधिकार कर लिया था।

Similar questions