Hindi, asked by Skysweetwini3036, 10 months ago

यूरोपीय द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को क्या कहा जाता था ?

Answers

Answered by shishir303
3

यूरोपीय द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को ‘केरावल’ कहा जाता था।

यूरोपियों द्वारा 11वीं-12वीं शताब्दी के बाद जन-जागरण पुनः आरंभ हुआ। उससे पहले यूरोपियन लोग अंधविश्वास में जकड़े थे। जब यूरोपियों में जन जागरण आरंभ हुआ तो उन्होंने भौगोलिक खोजे करनी आरंभ कर दीं। इस दौरान इस काल में अनेक नए भौगोलिक खोजों से संबंधित आविष्कार हुए तथा इन नए अविष्कारों ने समुद्री यात्रा वा नौसेना के विकास को सरल बना दिया था। इस अवधि में दिशासूचक यंत्र (कंपास),  दूरबीषन हल्के मजबूत और तेज चलने वाले जहाज सहित अनेक नए उपकरणों का अविष्कार हुआ इसी प्रक्रिया में यूरोपियों होने सबसे तेज चलने वाले जहाज ‘केरावल’ का निर्माण था। इस नई किस्म के हल्के और तेज चलने वाले जहाज से भौगोलिक खोज बेहद आसान हो गई और समुद्री यात्रा सुगम होती गई।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions