Hindi, asked by naitikb20, 7 months ago

यासुकी -चान पहली सीढ़ी पर भी क्यों नहीं चढ़ सकता था?​

Answers

Answered by vaasudeva970
1

Answer:

kiyuki usko bimari thi

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

क्योंकि उसके हाथ-पैर पोलियो के कारण बहुत कमज़ोर थे,  तो यासुकी -चान पहली सीढ़ी पर भी क्यों नहीं चढ़ सकता था ।            

Explanation:

  • उपरोक्त प्रश्न "अपूर्व अनुभव" कहानी मूलतः जापानी भाषा में लिखा गया एक कहानी से है जिसमें मूलतः तोमोए में पढ़ने वाले तोत्तो-चान तथा यासुकी-चान नामक दो जापानी बच्चों के संघर्षपुर्ण कहानी को दिखाया गया है।
  • "अपूर्व अनुभव" पाठ की विधा संस्मरण है। जहां एक जापानी लड़की तोत्तो-चान जो अपने पोलियो पीड़ित विकलांग मित्र यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाकर दूर तक की सुंदरता दिखाना चाहती है।
  • तोत्तो-चान, मित्र यासुकी-चान को बिना किसी को बताए अपने पेड़ पर चढ़ने का निमंत्रण दिया था।      
  • यासुकी-चान को पोलियो कि बीमारी थी, इसलिए वह किसी पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था। यासुकी-चान के हाथ-पैर इतने कमज़ोर हो चुके थे कि वह पहली सीढ़ी पर भी बिना सहारे के नहीं चढ़ पाता था। उसे पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान को परिश्रम करना पड़ा था।

यासुकी-चान को पोलियो हो गया था, जिस कारण वह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था|

#SPJ2                        

Similar questions