या सस्था के नाम से है जिससे ऋण लिया गया है। 10. सम्पत्ति की ढुलाई या स्थापना व्यय आदि का लेखा (Carriage, cartage or establishment expenses on an assets)-सम्पत्ति को क्रय कर लाने में दिया गया ढुलाई का व्यय, भाड़ा तथा उसकी स्थापना पर किये गये खर्च हेतु पृथक्-पृथक् खाते नहीं खोले जाते अपितु ऐसे व्ययों को सम्पत्ति की लागत का एक अंश मानकर सम्पत्ति के मूल्य में जोड़कर ही प्रविष्टि की जाती है । जैसे—एक मशीन 10,000 रु. में क्रय की गई तथा मशीन की ढुलाई व भाड़े के 500 रु. दिये गये तथा उसकी स्थापना पर 400 रु. मजदूरी के भुगतान किये तो मशीन की कुल लागत 10,900 रु. मानी जायेगी। Machinery A/C Dr. 10,900 To cash A/C 10,900 (Being Machinery purchased for Rs. 10,000 and Rs. 900 paid for carriage & fitting) 2 AA
Answers
Answered by
0
Answer:
hindi
Explanation:
Similar questions