Hindi, asked by jainaanya133, 2 months ago

यात्रीगण ने आपस में एक दूसरे को
क्या सलाह दी।
Class 8 chapter 2 Bus ki yatra
Vasant bhaag 3​

Answers

Answered by Monikornika
1

उस बस की हालत ऐसी थी कि वो किसी भूतहा महल के भूत पात्र सा प्रतीत हो रहा था । उसका सारा ढाँचा बुरी हालत में था , अधिकतर शीशे टूटे पड़े थे । इंजन और बस की बॉडी का तो कोई तालमेल नहीं था । उसको देखकर स्वयं ही अंदाज़ा लग जाता था कि वो अंधेरे में कहीं साथ न छोड़ दे या कोई दुर्घटना न हो जाए । कई लोग पहले भी उस बस से सफ़र कर चुके थे । वो अपने अनुभवों के आधार पर ही लेखक व उसके मित्र को बस में न बैठने की सलाह दे रहे थे । उनकी जर्जर दशा से पता नहीं वह कब खराब हो जाए या दुर्घटना कर बैठे ।

Answered by jayshreethakur7476
1

answer:लोगों ने सलाह दी कि समझदार व्यक्ति शाम वाली बस से सफर नहीं किया करते

यह सलाह लोगों ने इसलिए भी क्योंकि बस की हालत काफी दुर्लभ थी

और उसमें आगे सफर कर पाना ना के बराबर था

Similar questions