यात्रा जिसे मैं भुला नहीं पाता कि अनुच्छेद
Please reply fast
If correct, 100% I'll make you brainliest
Answers
Answer:
1
lucky1642
04.11.2018
Hindi
Secondary School
+5 pts
Answered
Yatra Jise Mai Bhul nahi sakta par anuched
1
SEE ANSWER
Log in to add comment
Answers
Me · Beginner
Know the answer? Add it here!
coolthakursaini36
coolthakursaini36 Ambitious
एक यात्रा जिसे मैं भूल नहीं सकता
हम सभी दोस्तों ने शरद कालीन अवकाश में शिमला जाने की योजना बनाई। जैसे हम शिमला पहुंचे वहां चारों और बर्फ की सफेद चादर फैली हुई थी। हमने पहली बार बर्फ देखी हमें बहुत ही लुभावनी और रोमांचकारी लगी। हम बर्फ में कभी इधर घूमते कभी उधर घूमते और कभी बीच में गिर भी पड़ते थे।
हम सभी दोस्त काफी देर तक वर्ष में खेलते रहे। हम घूमते घूमते जंगल की तरफ निकल गए। तभी अचानक मेरे दोस्त का पैर फिसलता है और वह नीचे गिर जाता है। हमने उसको पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन हुए काफी गहरी खाई में गिर जाता है जिस कारण उसकी टांग में चोट जाती है। हम बड़ी मुश्किल से वहां से निकले और अस्पताल में उसकी मरहम पट्टी करवाई।
मैं इस यात्रा को अपने जीवन में कभी भूल नहीं सकता हूं।
Explanation:
हम सभी दोस्त एक बार एक यात्रा पर निकले। हमारा यह सफर मुंबई से शिमला तक का था। हम सभी दोस्त इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित थे। हमने अपनी यात्रा में अनेक पहाड़ , बर्फ आदि चीज़े देखी।
तभी अचानक हमारे एक दोस्त का पैर फिसला और वह खाई में गिरने लगी। हमने उसे बचाने के लिए काफी कोशिश करी मगर हम उस नहीं बचा सके और उसका पैर टूट गया।
ये यात्रा को मै कभी नहीं भुला पती हूं।
please mark me as branliest