Science, asked by riitik3108, 10 months ago

यांत्रिक ऊर्जा किसे कहते हैं ? यह कितने | प्रकार की होती है? प्रत्येक प्रकार के उदाहरण – दीजिए।

Answers

Answered by shishir303
25

किन्ही वस्तुओं में उनकी गति के कारण या उनकी स्थिति में परिवर्तन के कारण जो ऊर्जा उत्पन्न होती है, वो यांत्रिक ऊर्जा कहलाती है।

यांत्रिक ऊर्जा दो प्रकार की होती है...

(1) गतिज ऊर्जा — वस्तुओं में उनकी गति के कारण जो कार्य होता है, और उससे जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे गतिज ऊर्जा कहते हैं। उदाहरण के लिये हवा के कारण पवन चक्की का चलना, गाड़ी आदि का चलना आदि।

(2) स्थितिज ऊर्जा — जब वस्तु की स्थिति या आकार में परिवर्तन हो जाता है तो उसमें एक प्रकार की ऊर्जा संचित हो जाती है, उसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं। उदाहरण के लिये ऊँचाई से गिरते पानी से टरबाइन का घूमना, स्प्रिंग या गुलेल में उनकी स्थिति के परिवर्तन के कारण उत्पन्न ऊर्जा आदि।

कुल मिलाकर गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा के सम्मिलित रूप को यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।

Similar questions