Hindi, asked by gurdeepkotla51, 8 months ago

यात्रा' शब्द का बहुवचन क्या होगा ? ​

Answers

Answered by harshita3090
10

यात्रा का बहुवचन होता है यात्राएं
Answered by franktheruler
0

यात्रा का बहुवचन है यात्राएं

  • यात्रा का अर्थ है भ्रमण करना ।
  • यदि हम तीर्थ स्थानों पर जाते है तो कहा जाता है कि तीर्थ यात्रा पर जा रहे है।
  • यात्रा का वाक्य प्रयोग : अनुज के पिताजी साठ वर्ष नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। अब उनकी इच्छा थी कि पूरा परिवार साथ में यात्रा करने जाए।

  • वचन : ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के संख्या में एक या अनेक होने जी जानकारी देते है उन्हें एकवचन कहते है।
  • वचन के प्रकार :
  • एकवचन : ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के संख्या में एक होने की जानकारी देते है । उदाहरण दुपट्टा , कुर्सी , लकड़ी , सड़क , किताब आदि।
  • बहुवचन : वे शब्द जो संज्ञा अथवा सर्वनाम के संख्या में एक से अधिक होने की जानकारी देते है। उदाहरण : कलियां , पत्तियां , लड़कियां आदि।

#SPJ3

Similar questions