Hindi, asked by sabulalarya, 11 days ago

यात्रा वृतांत किसे कहते हैं

Answers

Answered by sumitsharma982646
0

Explanation:

यात्रावृत्त अर्थात् यात्रा साहित्य, गद्य की लघु विधा है। यह एक रोचक तथा मनोरंजन प्रधान विधा है। यह विधा आत्मपरक, अनौपचारिक, संस्मरणात्मक तथा मनोरंजक होती है। इस विधा का लक्ष्य यह रहता है कि लेखक अपनी यात्रा में प्राप्त किए आनन्द और ज्ञान को पाठकों तक पहुंचा सकें।

यात्रावृत्त विधा के प्रमुख लेखक -

1. राहुल सांकृत्यायन (रचना : मेरी तिब्बत यात्रा )

2. अज्ञेय ( रचना : 1. अरे यायावर रहेगा याद? 2. एक बूँद सहसा उछली )

3. डॉ नगेन्द्र

4. यशपाल

Similar questions