Hindi, asked by aman123421, 3 months ago


यात्रा - वृत्तांत विद्या की जानकारी
प्राप्त कीजिए । उसकी सूची बनाकर
कक्षा में प्रदर्शन कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
10

प्रस्तुत प्रश्न दक्ष्ण गंगा गोदावरी नामक पाठ से दिया गया है।इस पाठ कविता विधा में है।यह कविता काका कालेकर जी से लिखा गया है।इनका पूरा नाम दत्तात्रेय बालकृष्ण कालेकर है।उनका जन्म दिसंबर १८८५ को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ और मृत्यु १ ९९ १ में हुई।इन्होने आजीवन गांधीवादी विचारधारा का पालन किया । इन्होंने हिन्दुस्तानी प्रचार सभा से , वार्धा के माध्यम से हिंदी की खूब सेवा की | इन्हों ने कहा था कि राष्ट्र भाषा प्रचार हमारा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।स्मरण यात्रा , धर्मोदय , लोकमाता , आदि इनकी प्रमुख रचनाएँ है।वे राज्य सहभा के सदस्य भी रह चुके थे ।

Similar questions