यातायात के नियमों की अनदेखी के चलते अकसर
लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, इस संबंध में
जागरूकता फैलाने हेतु स्लोगन के साथ-साथ अपने
विचार भी लिखिए ।
Answers
Explanation:
slogans - " Nazar hati durghatna hati "
log aksar gadi chalate ya chalte samay phone par baate krte ya gaane sunte hue jate h , jisse durghatna hone ki sambhavna 99.99% badh jati hai
Answer:
Explanation:
"बेकाबू रफ्तार लील रही जिंदगी"
बेकाबू यातायात के चलते हर साल सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।
यातायात प्रबंधन की सरकारी योजना फाइलों में ही गुम है। सड़क पर लगे संकेतक अतिक्रमण के चलते अपना अस्तित्व खो चुके हैं।
अनफिट व ओवरलोड वाहन बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का अभाव है। जिम्मेदार भी इसके लिए कोई ठोस पहल करते नहीं दिख रहे हैं।
एक सर्वे के मुताबिक 60 फीसदी से ज्यादा सड़क हादसों में ड्राइवर की गलती होती है। ज्यादातर हादसे ओवर स्पीड, लालबत्ती की अनदेखी, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करना और नशे में गाड़ी चलाने के कारण होते हैं।
परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 80 फीसदी से अधिक हादसे चालक की गलती से होते हैं। क्योंकि इनके लिए सख्त नियम नहीं हैं।
सबसे बड़ी बात है कि वहां ट्रैफिक की छोटी गलतियों पर भी जुर्माने की राशि बड़ी होती है।
इसलिए यहां ट्रैफिक वॉयलेशन की घटनाएं कम होती हैं। शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट नहीं पहनना और सीट बेल्ट नहीं बांधना ही पूरी दुनिया में साल दर साल बढ़ते सड़क हादसों की तीन प्रमुख वजहें हैं।
ऐसे हादसे ज्यादातर नेशनल और स्टेट हाइवे पर होते हैं।