Hindi, asked by purnaporeddy, 4 months ago

यातायात नियम ट्रैफिक सिग्नल के बारे में बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

अनिवार्य संकेत सड़क का उपयोग करने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए मानना आवश्यक होता है। ...

लाल रंग: लाल हमेशा एक प्रकार से खतरे की सूचना देता है। ...

पीला रंग : ट्रैफिक लाइट का पीला रंग यह दर्शाता है कि बस कुछ ही सेकंड में सिग्नल ग्रीन हो जाएगी और आपको गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

Explanation:

Answered by Anonymous
1

\huge\red{αnswєr}

⇏लाल रंग: लाल हमेशा एक प्रकार से खतरे की सूचना देता है। ...

⇏ग्रीन हो जाएगी और आपको गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

⇏लाइट का पीला रंग यह दर्शाता है कि बस कुछ ही सेकंड

⇋अपने वाहन की पार्किंग इस तरह से ना करे, कि वह दूसरों के लिए मुश्किल बन जाए. आप थोड़े समय के लिए भी पार्किंग करना चाहे, तब भी सही जगह पर ही करे, ताकि दूसरों को कोई दिक्कत ना हो.

⇋जब भी आप ड्राइव करते है, तो किसी से रेस ना लगाए. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा. 

⇋अगर आप लगातार हॉर्न बजाते है, तो इसका मतलब यह नही, कि आगे लगा हुआ जाम जल्दी क्लियर हो जाएगा, इससे सिर्फ सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बनता है और ध्वनि प्रदूषण फेलता है. इससे अच्छा होगा, कि आप थोड़ा इंतजार करे और सामने वाले को निकलने का मौका दे.

⇋जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही. यह कुछ दूरी के लिए होता है. यह ड्राईवर की सुविधा के लिए ही बना होता है. तो इसे फॉलो करे. अगर कोई अपना समय को बचाने की उम्मीद से गलत साइड मे चलता है तो वह अपने साथ साथ दूसरों का भी समय खराब करता है.

Similar questions