India Languages, asked by dimplejaswani8, 1 month ago

यातायात पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक के बीच हेलमेट अनिवार्य विषय पर संवाद लेखन लिखिए​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

यातायात पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक के बीच संवाद

पुलिसकर्मी- एक आदमी के हेलमेट न पहने होने के कारण वह उस वाहन चालक को रोका और उसे कहा आपको पता है ना कि हेलमेट पहने बिना ऐसे वाहन चलाना अपराध होता है?

वाहन चालक- अरे, जी सर! मैं तो कभी भी हेलमेट लगाए बिना अपने घर से निकलता ही नहीं हूँ । लेकिन आज जल्दी में था ।

पुलिसकर्मी- तो हुजूर आज आप किस खुशी में बिना हेलमेट के ही इस खूबसूरत बाइक पर सवार होकर बाहर निकल पड़े हैं।

वाहन चालक- जी, सर वो, आज जल्दीबाजी में ज़रा वह हेलमेट भूल गया । माफ कीजिएगा भूल हो गई।

पुलिसकर्मी- ज़रा भूल! अरे महाशय! ये ज़रा – सी भूल आपकी जिंदगी भर को शूल कर सकती हैं और आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। सरकारी नियमो के अनुसार मुझे आप का इस बार चालान काटना ही पड़ेगा।

वाहन चालक- अरे, नहीं सर ! आगे से मेरी ओर से ऐसी भूल हरगिज़ नहीं होगी सर, माफ कीजिये ।

पुलिसकर्मी- ठीक है फिर ये वादा।

वाहन चालक- पक्का वादा।

For more questions

https://brainly.in/question/4368038

https://brainly.in/question/53809021

#SPJ1

Similar questions