यातायात पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक के बीच हेलमेट अनिवार्य विषय पर संवाद लेखन लिखिए
Answers
यातायात पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक के बीच संवाद
पुलिसकर्मी- एक आदमी के हेलमेट न पहने होने के कारण वह उस वाहन चालक को रोका और उसे कहा आपको पता है ना कि हेलमेट पहने बिना ऐसे वाहन चलाना अपराध होता है?
वाहन चालक- अरे, जी सर! मैं तो कभी भी हेलमेट लगाए बिना अपने घर से निकलता ही नहीं हूँ । लेकिन आज जल्दी में था ।
पुलिसकर्मी- तो हुजूर आज आप किस खुशी में बिना हेलमेट के ही इस खूबसूरत बाइक पर सवार होकर बाहर निकल पड़े हैं।
वाहन चालक- जी, सर वो, आज जल्दीबाजी में ज़रा वह हेलमेट भूल गया । माफ कीजिएगा भूल हो गई।
पुलिसकर्मी- ज़रा भूल! अरे महाशय! ये ज़रा – सी भूल आपकी जिंदगी भर को शूल कर सकती हैं और आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। सरकारी नियमो के अनुसार मुझे आप का इस बार चालान काटना ही पड़ेगा।
वाहन चालक- अरे, नहीं सर ! आगे से मेरी ओर से ऐसी भूल हरगिज़ नहीं होगी सर, माफ कीजिये ।
पुलिसकर्मी- ठीक है फिर ये वादा।
वाहन चालक- पक्का वादा।
For more questions
https://brainly.in/question/4368038
https://brainly.in/question/53809021
#SPJ1