Hindi, asked by priyanka795, 3 months ago

-युद्ध काल यह संकट काल में यदि आपको अज्ञातवास में जाना पड़े तो आप कहां जाएंगे और खुद को कैसे बचाएंगे जिंदा रखेंगे?पाठ ऐनी फ्रैंक की डायरी के आधार पर एक अनुच्छेद अपने शब्दों में लिखिए।

This question is from hindi book vitan class 8th lesson no. 19 An frank ki dairy.​

Answers

Answered by bhatiamona
4

युद्ध काल यह संकट काल में यदि आपको अज्ञातवास में जाना पड़े तो आप कहां जाएंगे और खुद को कैसे बचाएंगे जिंदा रखेंगे? पाठ ऐनी फ्रैंक की डायरी के आधार पर एक अनुच्छेद अपने शब्दों में लिखिए।

पाठ ऐनी फ्रैंक में जीवन में नाजीवाद की पीड़ा का वर्णन किया है | भय, आतंक, भूख, मानवीय संवेदनाएँ, प्रेम, घृणा, बढ़ती उम्र की तकलीफ़े, हवाई हमले का डर, पकड़े जाने का लगातार डर लगा रहता था |

युद्ध काल यह संकट काल में यदि आपको अज्ञातवास में जाना पड़े तो जहाँ जगह मिलेंगी जरुर जाएँगे , अपने आप को जब तक जीवित रख सकते है | ऐसे समय में हमें हिम्मत रखनी चाहिए , हमे डर कर पहले ही हिम्मत नहीं हरनी चाहिए | जब तक हम जी सकते है , तब हमें अपने लिए रास्ते निकाल कर रहना चाहिए |

  जीवन में कभी कोई संकट और परिस्थिति बता कर नहीं आता इसलिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए और मुसीबतों का सामना करना चाहिए | खुद को जिंदा रखने के लिए अपने आप से जितना हो पाएगा पूरी कोशिश करेंगे | बिना कोशिश किए , ऐसे अपने दुश्मनों के आगे हार नहीं मानेगे |

Similar questions